चेहरे पर नन्हे बच्चे जैसा मासूमियत
होंठो पर हल्की मुस्कान।
बतो में शालीनता ,ब्यवहार में विनम्रता।
नयनो में सुरमा लगाये ,नयन तीर चलाती हो।
मेरा दिल घायल
तड़प -तड़प के नजरें तुमको ढूंढती है।
एक नजर तुमको
देखने को पागल दिल हो जाता है।
एक नजर तुमको देखते
मेरे दिल की ठंढ़क होती है।
रणजीत कुमार
1 comment:
its really touching heart..Ranjeet
Post a Comment